Funny Parody on Congress Party
कांग्रेस की डगर पे चमचों दिखाओ चल के
यह देश है तुम्हारा खा जाओ इसको तल के
अन्ना की बात सहना और कुछ न मुँह से कहना
रूई कान में तुम देके आगे को बढ़ते रहना
रख दोगे एक दिन तुम मुँह सब के बंद कर के
अपने हो या पराये कोई न बचने पाये
डाइजेशन देखो तुम्हारा हर्गिज़ न गड़बड़ाए
मौक़ा बड़ा कठिन है, खाना संभल-संभल के
भाई हो या भतीजा तुम सबका ध्यान रखना
फ़ुल सात पीढ़ियों का तुम इन्तज़ाम रखना
स्विस बैंक की तिजोरी तुम ख़ूब रखना भर के
यह देश है तुम्हारा खा जाओ इसको तल के
0 comments:
Post a Comment