Monday, October 31, 2011

Story of The Indian Hell



कहानी भारतीय नर्क की

एक आदमी की मौत हो गई और उसे नरक में जाना पड़ा. वहां जाकर उसने देखा कि सभी देशों के अपने अलग-अलग नरक हैं.

वो सबसे पहले जर्मनी के नरक में गया और उसने पूछा यहां क्‍या होता है ?
उसे बताया गया कि सबसे पहले तो यहां आने वाले व्‍यक्ति को बिजली के झटके देने वाली कुर्सी पर बिठाया जाता है उसके बाद कीलों के बिस्‍तर पर उसे लिटाया जाता है और बाद में उसकी हंटरों से पिटाई की जाती है .

उस आदमी को ये सब सुनकर अच्‍छा नहीं लगा और वो आगे बढ़ गया. आगे जाकर उसने दूसरे देशों रूस, जापान और अमेरिका के नरकों को देखा. उसने पाया कि सब जगह लगभग यही हाल था और उसे नरक की असलियत मालूम चली.

घूमते-घूमते वो आदमी इंडियन नरक के दरवाजे तक पहुंचा तो उसने देखा कि अंदर जाने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है. उसने किसी से पूछा यहां क्‍या होता है ?

उसे बताया गया कि यहां पहले तो कुर्सी पर बिठाकर बिजली का करंट लगाया जाता है फिर कीलों के बिस्‍तर पर लेटना पड़ता है और फिर जल्‍लाद दिनभर हंटरों से पीटते हैं

उसने कहा कि ये तो सभी नरकों में होता है फिर यहां इतनी लंबी लाइन क्‍यों लगी हुई है ?

उसे जवाब मिला- यहां बिजली नहीं रहती है तो कुर्सी बेकार पड़ी हुई है, कीलों के बिस्‍तर की सारी कीलें चोरी हो गई हैं और हंटर मारने वाला एक पूर्व सरकारी कर्मचारी है, वो आकर रजिस्‍टर में अपनी हाजिरी लगाता है और उसके बाद कैंटीन चला जाता है

Saturday, October 29, 2011

Funny Hindi Wall Messages




Tuesday, October 25, 2011

Do You Believe in Rebirth ? : Funny Sign Board of an Indian Zoo



Monday, October 24, 2011

Rajnikanth & Ramayan : Best Joke Ever on Rajnikanth




















राम और रावण
बड़ा सीरियस युद्ध कर रहे थे

तभी रावण ने राम के पीछे
किसी को खड़ा हुआ देखा

रावण: चल यार राम बाय

राम: ओये क्‍या हुआ ?

रावण: नहीं यार बस बाय..
तू सीता को ले जा

राम: अबे हुआ क्‍या
रुक तो सही...

रावण: बस रहने दे यार
तू भी ना राम
इतनी छोटी सी बात पे
रजनीकांत को बुला लिया

Sunday, October 23, 2011

Bihari Tea in Bollywood Flavour : Funny Sign Board



Saturday, October 22, 2011

Funny Hindi Facebook Jokes



भिखारी:

मां जी भूखा हूं खाना दे दो

मांजी:
खाना अभी बना नहीं है
पक रहा है

भिखारी:
जब पक जाये तो
फेसबुक वॉल पर अपडेट दे देना

---- Facebook Jokes ----

फांसी की सजा पाये
मुजरिम से जज ने पूछा:
तुम्‍हारी अंतिम इच्‍छा क्‍या है ?

मु‍जरिम:
मैं अपने फेसबुक वॉल पर
मैसेज देना चाहता हूं- 'डैड'

---- Facebook Jokes ----

मालकिन:
तू तीन दिन से काम पर नहीं आयी

कामवाली:
मैंने तो फेसबुक पर अपडेट किया था
कि मैं गांव जा रही हूं
और आपके पति ने कमेंट भी किया था
'आई मिस यू'

Friday, October 21, 2011

Funny Hindi Jokes on Professionals



अलग-अगल लोगों की गर्लर्फेंड

अपने बॉयर्फेंड से इस तरह लड़ रही थीं:

पायलट की गर्लर्फेंड:
ज्‍यादा उड़ मत समझा

टीचर की गर्लर्फेंड:
मुझे मत सिखा

दांतों के डॉक्‍टर की गर्लर्फेंड:
दांत तोड़ के हाथ में दे दूंगी

सीए की गर्लर्फेंड:
हिसाब से रह

और अब इंजीनियर की गर्लर्फेंड:
पहले नौकरी तो ढूंढ़ ले,
फिर बात करना...

---------------------

तीन लोग नाव में जा रहे थे
जिनमें से एक इंजीनियर,
दूसरा सीए और तीसरा एमबीए था

तभी एक जिन्‍न आया और बोला:
समुद्र में कुछ फेंको
मैंने ढूंढ़ लिया तो तुम्‍हें मार दूंगा
वर्ना मैं तुंम्‍हारा गुलाम बना जाऊंगा

इंजीनियर ने एक सुई फेंकी
जिन्‍न उसे ढ़ूंढ़कर ले आया
और उसे मार दिया

सीए ने मेमोरी कार्ड फेंका
जिन्‍न उसे भी ढूंढ़ लाया
और सीए का भी खेल खतम

एमबीए ने एस्प्रिन की गोली फेंकी
जो पानी में घुल गई
तब एमबीए बोला:
बहत चालाक बन रहा था न
चल घर बहुत सारे असाइनमेंट
पड़े हैं तेरे लिए..

Thursday, October 20, 2011

Funny Public Awareness Message



Wednesday, October 19, 2011

Chatting Ke Side Effects : Funny Hindi Cartoon



शादी के बाद गर्लफ्रेंड से चैटिंग का कुछ ये परिणाम होता है-

Tuesday, October 18, 2011

Hindi One Liners Jokes of Rajnikanth



रजनीकांत जब स्‍कूल में थे तब
टीचर क्‍लासेज बंक किया करते थे

---- Rajnikant Jokes ----

रजनीकांत जब तीसरी कक्षा में पढ़ते थे
तो किसी ने उनके नोट्स चुरा लिये
.
.
.
आज उन्‍हीं नोट्स को दुनिया
'विकीपीडिया' कहती है

---- Rajnikant Jokes ----

रजनीकांत बचपन में दांत साफ करने के लिए
जिस टूथ पाउडर का इस्‍तेमाल करते थे
उसे आजकल सब
'अंबुजा सीमेंट' के नाम से जानते हैं

---- Rajnikant Jokes ----

एक बार रजनीकांत ने अपना फोटो
जेरॉक्‍स के लिए दिया
जेरॉक्‍स मशीन की दो कॉपी निकलीं

---- Rajnikant Jokes ----

सचिन तेंदुलकर की सफलता का राज:
मां का नाम रजनी तेंदुलकर
और कोच का नाम रमाकांत

---- Rajnikant Jokes ----

रजनीकांत टाइटैनिक को तमिल में बनायेंगे
जिसका क्‍लाइमैक्‍स कुछ इस तरह से होगा:

फिल्‍म में हीरो और हीरोइन दोनों बच जाते हैं

रजनीकांत एक हाथ में हीरोइन
और दूसरे हाथ में टाइटैनिक लेकर
अटलांटिक पार कर जाते हैं

Monday, October 17, 2011

Funny Hindi Motivation Quote on Hard Work



Sunday, October 16, 2011

Funny Definition of Hindi Abuse



Friday, October 14, 2011

Funny Shayari Comedy in Hindi



किसी शायर ने कहा जिंदगी एक लंबा सफर है

किसी आशिक ने कहा जिंदगी एक मुश्किल पहेली है
अरे दोस्‍तो जिंदगी का अर्थ तो सिर्फ वो बता सकता है
जिसकी शादी के बाद भी कोई सहेली है

---- Funny Shayari ----

जिंदगी लंबी है दोस्‍त बनाते रहो
दिल मिले ना मिले हाथ मिलाते रहा
ताजमहल बनाना तो मुश्किल है मगर
हर गली में एक अनारकली फंसाते रहो

---- Funny Shayari ----

मोहब्‍बत के वो कुछ पल ..
आंखों में आंसू छोड़ जाते हैं..
कभी उसके भाई तो कभी उसके पापा..
आकरके हड्डियां तोड़ जाते हैं.

---- Funny Shayari ----

जाने वो हमसे क्‍या छुपाती थी
कुछ था उसके होठ पे
मगर ना जाने क्‍यूं शरमाती थी
जब हमने मुंह खुलवाया तो पता चला
साली गुटखा खाती थी

---- Funny Shayari ----

वो आज भी हमें देखकर मुस्‍कुराते हैं
वो आज भी हमें देखकर मुस्‍कुराते हैं
वो तो उनके बच्‍चे ही कमीने हैं
जो हमें मामा-मामा कहकर बुलाते हैं

Thursday, October 13, 2011

Latest Hindi Ladka-Ladki Jokes



लड़की को प्रपोज करने का झक्‍कास तरीका:

लड़का: एक्‍सक्‍यूज मी

लड़की: जी कहिए

लड़का: मेरे होने वाले बच्‍चों की तरफ से
'हैप्‍पी मदर्स डे'

---- Latest Ladka Ladki Jokes ----


लड़की: आपका मोबाइल बहुत अच्‍छा है
कितने का लिया

लड़का: रेस में जीता है

लड़की: रेस में कितने लोग थे

लड़का: तीन पुलिस वाले,
एक मोबाइल शॉप वाला
और मैं

---- Latest Ladka Ladki Jokes ----


एक लड़का लड़की से पूछता है:
बच्‍चे कैसे होते हैं ?

लड़की: चुप !!!!

लड़का: बताओ ना प्‍लीज !

लड़की: नहीं पता..अब मत पूछना

लड़का: अरे बेवकूफ इतना भी नहीं पता ,
बच्‍चे शरारती होते हैं

मोरल: लड़कियां लड़कों को हमेशा
गलत समझती हैं

---- Latest Ladka Ladki Jokes ----

लड़का: आई लव यू,..
तुम दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो

लड़की: अच्‍छा, पर तुम्‍हारे पीछे
मुझसे भी ज्‍यादा हसीन और खूबसूरत
लड़की खड़ी है

लड़का मुड़कर पीछे देखता है
पर वहां कोई नहीं होता

लड़की: अगर तुम सच में मुझे प्‍यार करते
तो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखते
आई हेट यू..

मोरल:
मोरल-वोरल कुछ नहीं
बस लड़की जरा तेज निकली..

Wednesday, October 12, 2011

When a Science Student Fall in Love



विज्ञान पढ़ने वाला जब आशिक हो जाए तब इस तरह की बातें करता है-

Latest Hindi Jokes



डॉक्टर : आपके पति को आराम की जरुरत है.
ये लीजिये नींद की गोलियां।

स्त्री : ये मैं उन्हें कब दूं ?

डॉक्टर : ये उनको नहीं देनी हैं, आपको लेनी हैं …..

----- Hindi Jokes -----


बीमार पति से पत्नी बोली :
इस बार इलाज जानवरों के डॉक्टर से करवाना।

पति:
क्यों?

पत्नी: रोज सुबह मुर्गे की तरह उठ जाते हो,
गधे की तरह भाग कर ऑफिस जाते हो,
गधे की तरह दिनभर काम करते हो,
लोमड़ी की तरह इधर-ऊधर से सूचना लेकर रिपोर्ट बनाते हो,
बंदर की तरह बॉस के इशारे पर नाचते हो,
घर आकर परिवार पर कुत्ते की तरह चिल्लाते हो और फिर
भैंस की तरह सो जाते हो तो क्या इंसानों का डॉक्टर खाक इलाज कर पाएगा।

----- Hindi Jokes -----


पहला गधा: यार मेरा मालिक मुझे बहुत मारता है।

दूसरा गधा: तो तू भाग क्यों नहीं जाता?

पहला गधा: भाग तो जाउं पर वहां फ्यूचर बहुत ब्राईट है।
मालिक की एक खूबसूरत बेटी है।
जब वो शरारत करती है तो लालू उसको बोलता है कि
तेरी शादी किसी गधे से करवाउंगा। बस इसी उम्मीद में बैठा हूं।

----- Hindi Jokes -----


टीचर: तुम्हारा नाम क्या है?

स्टूडेंट: निसार!

टीचर: बताओ तुम कैसे पैदा हुए?

निसार: जवानी जानेमन, हसीन दिलरुबा;

मिले जो दिल जवान, निसार हो गया!

Tuesday, October 11, 2011

Best Hindi KG Student Jokes



एक के.जी. के बच्‍चे की लीव एप्‍लीकेशन

.
.
.

.
.
डियर सर,
मैं आज स्‍कूल नहीं आऊंगा,
आपको जो उखाड़ना है उखाड़ लो

---- Hindi Jokes ----

पप्‍पू देर से स्‍कूल पहुंचा
टीचर: स्‍कूल 7 बजे शुरू होता है
तुम इतने लेट क्‍यों आये

पप्‍पू: मिस, इतनी फिकर मत किया करो
लोग गलत समझ लेते हैं

---- Hindi Jokes ----

टीचर केजी क्‍लास के बच्‍चे से
1 से 10 तक सुनाओ तो आपको एक किस करूंगी
बच्‍चा: 1 से 100 तक सुनाऊं तो क्‍या पैकेज है



Funny Hindi Newspaper Headlines






Monday, October 10, 2011

Rajnikanth Jokes



रजनीकांत ने एक बच्‍चे को चांटा मारा

बच्‍चे ने रोना शुरू किया
.
.
.
.
.
.
.
ऊं ऊं ऊं ऊं ऊं ऊं ऊं ऊं ऊं
ऊं ऊं ऊं ऊं ऊं....
.
.
.
.
.
.
वो बच्‍चा आगे चलकर
हिमेश रेशमिया बना..

------------------

रजनीकांत उन दो लोगों को जानता है..
.
.
.
.
.
.
.
.
जो नोकिया मोबाइल में हाथ मिलाते हैं..

Sunday, October 9, 2011

Funny Message against Corruption in India



Saturday, October 8, 2011

Funny Hindi One Liners Jokes of Rajnikanth



रजनीकांत को ड्रायविंग लाइसेंस 16 सेकंड की उमर में ही मिल गया था.


रजनीकांत जब पैसे बचाना शुरू करता है तो दुनियाभर में मंदी आ जाती है.

रजनीकांत वायलिन बजा सकता है वो भी पियानो के साथ.

रजनीकांत कंप्‍यूटर में रीसायकल बिन को भी डिलीट कर सकता है.

रजनीकांत के कैलेंडर में 1 अप्रैल नहीं होता क्‍योंकि रजनीकांत को कोई मूर्ख नहीं बना सकता.

रजनीकांत को गिनती मत सिखाओ वो मारता सौ है और गिनता एक भी नहीं.

रजनीकांत जैसे ही कमरे में आता है उजाला हो जाता है क्‍योंकि अंधेरा रजनीकांत के डर से भाग जाता है.

रजनीकांत को एक बार कोबरा सांप ने काट खाया कई दिन तक चले इलाज के बावजूद कोबरा नहीं बचा.

रजनीकांत ने एक उड़ते हुए विमान को अपनी उंगली से गोली मार दी केवल यह कहकर: 'बैंग'

रजनीकांत जब आईने में खुद को देखता है तो आईना टूट जाता है वो दो रजनीकांत के बीच में आने की हिमाकत नहीं कर सकता.

Friday, October 7, 2011

Indian Leaders in Different Mood : Funny Picture Joke on politics



आओ इस दिवाली सारे गिले-शिकवे भूलकर जश्‍न मनाएं

Maalik Naukar Jokes in Hindi



मालिक:

अरे रामू आज तुमने रोटी में
कितना सारा घी लगा दिया...

नौकर:
माफ करना साहब
शायद गलती से मैंने
अपनी रोटी आपको दे दी.

----------------------

नौकर को पीटने के बाद मालिक बोला:
मैंने तुमको इतना मारा,
तुमको गुस्‍सा नहीं आया

नौकर:
जी नहीं

मालिक:
तुम कैसे अपने गुस्‍से को कंट्रोल करते हो ?

नौकर:
मैं टॉयलेट साफ करता हूं

मालिक:
उससे गुस्‍सा कैसे शांत होता है ?

नौकर:
मैं आपके टूथब्रश से टॉयलेट साफ करता हूं.

Thursday, October 6, 2011

Funny Parody by a College Student



मैं कभी बतलाता नहीं... पर semester से डरता हूँ मैं माँ ...|
यूं तो मैं दिखलाता नहीं ... grades की परवाह करता हूँ मैं माँ ..|
तुझे सब है पता ....है न माँ ||

किताबों में ...यूं न छोडो मुझे..
chapters के नाम भी न बतला पाऊँ माँ |
वह भी तो ...इतने सारे हैं....
याद भी अब तो आ न पाएं माँ ...|

क्या इतना गधा हूँ मैं माँ ..
क्या इतना गधा हूँ मैं माँ ..||

जब भी कभी ..invigilator मुझे ..
जो गौर से ..आँखों से घूरता है माँ ...
मेरी नज़र ..ढूंढे qstn paper...सोचूं यही ..
कोई सवाल तो बन जायेगा.....||

उनसे में ...यह कहता नहीं ..बगल वाले से टापता हूँ मैं माँ |
चेहरे पे ...आने देता नहीं...दिल ही दिल में घबराता हूँ माँ ||

तुझे सब है पता .. है न माँ ..|
तुझे सब है पता ..है न माँ ..||

मैं कभी बतलाता नहीं... par semester से डरता हूँ मैं माँ ...|
यूं तो मैं दिखलाता नहीं ... grades की परवाह करता हूँ मैं माँ

Wednesday, October 5, 2011

What is India's Black Money?



बाबा रामदेव जिस ब्‍लैक मनी के पीछे पड़े हैं...

कहीं वो ये तो नहीं...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

Funny Hindi Cartoon on Manmohan Singh



मनमोहन की महंगाई की दुकान में जाकर कोई भी यही बोलेगा....

Tuesday, October 4, 2011

Mallika Sherawat washing her clothes



मल्लिका शेरावत को मिक्‍सी चलाते देखकर

नौकर ने पूछा:
मैडम जूस बना रही हो क्‍या ?

मल्लिका: नहीं रे,
एक दो दिन के कपड़े थे,
तो सोचा इसी में धो लूं.

--------------------

मल्लिका शेरावत ने
बर्तन बेचने वाली को
अपने ढेर सारे पुराने कपड़े
देकर पूछा:
इसका क्‍या मिलेगा ?

बर्तन बेचने वाली:
चम्‍मच.

-------------------

सलमान खान और मल्लिका शेरावत
की शादी हो जाये तो
सबसे कम बिल किसका आयेगा ?

लांड्री का...

Aaram Badi Cheez Hai : Funny Picture Taken on Indian Road



किसी बड़े मशहूर शायर ने शायद ठीक ही कहा है- 'आराम बड़ी चीज है मुंह ढंककर सोईये'


Monday, October 3, 2011

Latest Ladka-Ladki Jokes in Hindi



लड़का: जानेमन इस दिल में चली आओ


लड़की: चप्‍पल निकालूं क्‍या ?

लड़का: पगली, ये कोई मंदिर नहीं है,
ऐसे ही आ जाओ.

------------------------------

एक लड़का एक लड़की के साथ बैठा था

दूसरे दिन दूसरी लड़की के साथ बैठा था

तीसरे दिन तीसरी लड़की के साथ बैठा था

इस कहानी से शिक्षा मिलती है कि:

लड़कियां बदल जाती हैं, लड़के नहीं.

------------------------------

लड़का:
बस, ट्रेन और लड़की एक जैसी होती हैं,
एक जाती है तो दूसरी आती है

लड़की:
टैक्‍सी, ऑटोरिक्‍शा और लड़के एक जैसे होते हैं,
एक बुलाओ चार चले आते हैं.

Latest Hindi Comedy of Santa Banta



संता:

हे भगवान,
क्‍या आप मेरी शराब छुड़वा सकते हो ?

भगवान:
क्‍यों नहीं पुत्‍तर..

संता:
मेरी चार पेटी रम अंबाला पुलिस
ने जब्‍त कर ली है , उसे छुड़वा दो प्‍लीज

---- Santa Banta Jokes ----

संता कोल्‍डड्रिंक की दुकान पे गया
और दुकानदार से बोला:
एक पेप्‍सी बोतल खोलो भाई

दुकानदार ने खोल दी..

फिर कहा: एक सेवन अप भी खोलो

दुकानदार ने खोल दी..

फिर कहा: एक स्‍प्राइट भी खोल दो

दुकानदार ने वो भी खोल दी..

फिर संता बोला: एक माउंटेन ड्यू
की बोतल भी खोल दो भाई

दुकानदार को गुस्‍सा आ गया
उसने पुछा: तू कौन सी पियेगा ?

संता: पीनी तो कोई नहीं है
मुझे तो इन बोतलों की
ठुस-ठुस बड़ी पसंद आयी..

---- Santa Banta Jokes ----

संता ने फेसबुक एकाउंट बनाया

पर उसे ये समझ नहीं आ रहा था

कि वॉल पे क्‍या लिखे...

बहुत सोचने के बाद उसने लिखा:

" यहां पेशाब करना मना है "

---- Santa Banta Jokes ----

संता एक कोरे कागज को चूम रहा था

बंता: ये क्‍या है ?

संता: मेरी गर्लफ्रेंड का लव लैटर है

बंता: पर ये तो खाली है

संता: आजकल हम बात नहीं करते

Sunday, October 2, 2011

Desi Style of Passing Examination



कौन कहता है कि नकल में अकल से कम मेहनत लगती है....



IT Engineers Twin Babies



एक आईटी इंजीनियर के जुड़वां बच्‍चे हुए


बताईये उनका क्‍या नाम होगा ?

*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*

Saturday, October 1, 2011

Hollywood in Bhojpuri Style



कल्‍पना कीजिए यदि हॉलीवुड फिल्‍में भोजपुरी में बनने लगें तो उनके नाम क्‍या होंगे ? शायद कुछ इस तरह:

1. Titanic- नौका देले धोका
2. Ghost Rider- भूत चढ़ गएल
3. Silence of the lambs- बकरिया बोलत नाहीं
4. Black Hwak Down- काला बटेर मर गईल
5. Kung Fu Panda- कुंग फू पांडे
6. Mission Impossible- भैय्याजी ई ना हो पाई
7. MI 2- हम फिर कहत रहीं... ई ना हो पाई बबुआ
8. MI 3- अबे कितनी बारी कहिबे... इ नाही हो सकत

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Followers

Connect @ facebook