Tuesday, June 14, 2016

छेड़छाड़ का मुकदमा




लड़की: जब लड़की से छेड़खानी का मामला कोर्ट पहुंचा तो जज ने उससे पूछा।
जज : ये लड़का तुम्हें कब और कहां पर छेड़ता था।
लड़की : ये सालभर मेरे कमरे में रात को आकर मुझे छेड़ता था।
जज : तो फिर तुमने अपने पिताजी से इसकी कब शिकायत की?
लड़की : जब ये एक रात हमको छेड़ने नहीं आया, तो हमने सोचा हो न हो जरूर इसकी नीयत में कुछ खोट है

--------------------

लड़की: मम्मी, कल से मैं कॉलेज नहीं जाऊंगी.. मोहल्ले के लड़के मुझे छेड़ते हैं..
मम्मी: तेरा पढ़ने में मन नहीं लगता, इसलिए फालतू के बहाने मत बना.. मैं भी तो उसी रास्ते से जाती हूं.. मुझे तो कोई नहीं छेड़ता..

रात को रोमैंस शुरू होने का टाइम : नये हिन्दी शरारती जोक्स



Pati Patni Jokes For whatsapp and facebook status
 

गीता अपनी सहेली से—
तुम्हारे हसबैंड हमेशा टाइम से घर कैसे आते हैं

सीता— मैंने घर में एक नियम बनाया हुआ है

गीता— कौन सा नियम है मुझे भी बताओ न

सीता— मैंने अपने पति से हम रक्खा है कि
रात को रोमांस 9 बजे शुरू हो जाएगा
भले तुम घर ना पहुंचो

————————————————————————————————

अमेरिका में जब कपल सोने जाते हैं तो बोलते हैं
— गुड नाइट डार्लिंग

इंग्लैंड में जब कोई कपल सोने जाता है तो बोलता है
— हैव ए स्वीट ड्रीम

और इंडिया में बोलते हैें
— ताले—वाले चैक किये कि नहीं

—————————————————————————————————

सुहागरात के समय दूल्हा दुल्हन से कहता है:
आज से तुम ही मेरी पूजा हो, अर्चना हो,
आरती हो

दुल्हन शरमाते हुए:
आज से आप भी मेरे लिए राजीव, दिनेश, आकाश
आनंद और बंटी हो

दूल्हा बेहोश

Latest hindi picture messages for whatsapp






Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Followers

Connect @ facebook